Chhapra: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने रविवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण ब्रजेश कुमार, प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी, किशोर न्याय परिषद राकेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य लैड्स, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण पूर्णेन्दु रंजन के साथ मंडल कारा छपरा का निरीक्षण किया।
उक्त निरीक्षण के क्रम सभी वार्डों में बंदियो से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली गई। विशेषकर वैसे बंदियों की पहचान सुनिश्चित किया गया जिनके पास अधिवक्ता नहीं है, बिमार है, मानसिक रूप अस्वस्थ्य है एवं असाध्य रोग से ग्रसित है। वैसे भी बंदियों की पहचान भी सुनिश्चित की गई जो बंध पत्र के अभाव में कारा से मुक्त नहीं हो रहे है।
वैसे बंदियों के बारे में पता किया गया जो सजा के बाद अर्थ दण्ड के अभाव में कारा में निरूद्ध है। लेकिन ऐसे किसी बंदी की पहचान नहीं हो सकी। तरूण वार्ड में कुल छः ऐसे नवीन बंदी पाये गये जिनको अधिवक्ता की आवश्यकता थी। जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि उन लोगों का बंदी आवेदन पत्र तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण को भेजे।
महिला वार्ड में एक बंदी की पहचान दिव्यांग एवं अधिक उम्र की पाई गई जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि उनका ईलाज सुनिश्चित करे एवं सशक्त समिति के समक्ष उनका प्रतिवेदन भेजे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल को सही पाया गया।