Chhapra: विगत 14 जुलाई को मांझी प्रखंड अंतर्गत गोवराही पंचायत के साधपुर के 8 वर्षीय शिवम कुमार की वज्रपात से मृत्यु हो गई थी। उनके निकटम आश्रित, अभिभावक को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। अंचलाधिकारी मांझी के द्वारा चार लाख रुपए का चेक सौंपा गया.
वज्रपात से मृतक के आश्रित को प्रदान किया गया आपदा अनुग्रह अनुदान
2025-07-16