29 अक्टूबर को मनेगा धनतेरस, 30 को हनुमान जयंती, दीप दान, 31 को मनेगी दीपावली : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

29 अक्टूबर को मनेगा धनतेरस, 30 को हनुमान जयंती, दीप दान, 31 को मनेगी दीपावली : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

29 अक्टूबर को मनेगा धनतेरस,30 को हनुमान जयंती, दीप दान, 31 को मनेगी दीपावली : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

सहरसा:  31 अक्टूबर काे दिपावली का त्याैहार हाेगा। इससे पूर्व 29 अक्टूबर को धनतेरस और 30 को हनुमान जयंती मनायी जायेगी। यह जानकारी मंगलवार काे ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान सहरसा के संस्थापक एवं कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने दी।

ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बतलाया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन से ही दीपावली के त्योहार का शुभारंभ हो जाता है जो की इस वर्ष 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी।हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाते हैं। शास्त्रों मे वर्णन के अनुसार धनतेरस के दिन लोग कोई भी एक नया धातु की खरीदारी अवश्य करते हैं।

धनतेरस पर माता लक्ष्मी और धन के अधिपति कुबेर की पूजा की जाती है।इसके अतिरिक्त 30 अक्टूबर को श्री श्री 108 हनुमान जयंती, दीपदान का शुभ संयोग बन रहा है। 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी। इस दिन माता काली, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजन करने से सुख, वैभव, यश की प्राप्ति होती है।गोवर्धन पूजा का पर्व इस बार 02 नवंबर को मनाया जायेगा। इस पर्व का संबंध भगवान श्री कृष्ण से हैं।हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही गोवर्धन पूजा मनाई जाती है।भाई दूज एवं भगवान चित्र गुप्त जी की पूजा 03 नवंबर को मनायी जायेगी ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें