Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर के समीप से 42 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह युवक भटक कर कहीं से आया होगा और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया.