सारण की बेटी ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मिश्र में देश को दिलाया गोल्ड

सारण की बेटी ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मिश्र में देश को दिलाया गोल्ड

Chhapra: इजिप्ट किक बॉक्सिंग के तत्वाधान में मिस्र के काहिरा मे 18 से 24 अक्टूबर तक चले अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सारण की बेटी पल्लवी राज ने गोल्डन पंच के साथ गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश के साथ जिला व प्रखंड का गौरव बढ़ाया है। पल्लवी ने जूनियर वर्ग में 56 किलोग्राम वर्ग के किक लाइट में हिस्सा लेकर पोलैंड की फाइटर को निर्मायक मुकाबले में हराया। इसी के साथ किक बॉक्सिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की बेटी बन गई है।

पल्लवी राज दिघवारा प्रखंड के आमी गांव के रूद्र कुमार सिंह व ममता रानी की पुत्री है। पल्लवी रामजंगल सिंह बाक्सिंग क्लब दिघवारा में इस मुकाबलें के लिए पिछले कई महीनों से अभ्यास कर रही थी। पल्लवी ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। पल्लवी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये कोच धीरजकांत, रोशन सिंह को बधाई देते हुए पल्लवी ने उन्हें इस सफलता के किये प्रेरक बताया।

पिता और मां ने कहा कि यह हमारी पल्लवी का नहीं पूरे देश के बेटियों का सम्मान है। परन्तु सरकारी उपेक्षा से व्यथित है, वही पल्लवी राज ने कहा कि बिहार सरकार अगर मदद नही करेगी तो वो हरियाणा से खेल कर भारत को एशियन और ओलोम्पिक में गोल्ड देने का प्रयास करेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें