भाकपा माले व CPI के बिहार बंद का दिखा असर, राजद ने किया समर्थन

भाकपा माले व CPI के बिहार बंद का दिखा असर, राजद ने किया समर्थन

Chhapra: सीपीआई द्वारा बुधवार को बिहार बंद बुलाया गया. बिहार बंद का समर्थन राष्ट्रीय जनता दल ने भी किया. सुबह से ही शहर में बिहार बंद का असर देखने को मिला.

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सीपीआई एवं राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मोदी-नीतीश हाय हाय के नारे लगाए.

राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि बिहार में हत्या-लूट जैसी अपराधिक घटनाएं चरम पर है. बिहार सरकार गहरी नींद में सो रही है. आगामी चुनावों में जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी. दिन प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीपीआई द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का राष्ट्रीय जनता दल पूरा समर्थन करती है.

बताते चलें कि भारत बंद को लेकर कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च निकाला विभिन्न चौक चौराहों को जाम कर बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. जिला प्रशासन द्वारा सारण समाहरणालय सहित शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

बाद में सभी नेताओं ने नगर थाना में गिरफ्तारी दी. जिसके बाद सभी को छोड़ दिया गया.

https://youtu.be/e9rkeB4re5k/

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें