Chhapra: छपरा के दादा साहेब मजार के समीप लगने वाले उर्स मेले को इस बार रद्द कर दिया गया है, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार उर्स पर मेला नहीं लगेगा. शहर के नवीगंज स्थित दादा साहब मजार पर 28 मार्च को उर्स मेला लगना था, जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेले को रद्द कर दिया गया है.
दरगाह के सैयद अख्तर हसन जमाल ने बताया कि मेले हज़ारों लोग आते हैं ऐसे में भीड़ होगी तो संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा, इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि इस बार मेला नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि दुकानदारों और लोगों को यहां नहीं आने की अपील की गई है.