Chhapra: पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्रियों के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में बुधवार को सारण जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा साइकिल मार्च निकाला कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुई जो छपरा कचहरी स्टेशन तक गयी.
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार मुर्दाबाद और पेट्रोल डीजल के दाम कम करो का नारा लागा रहे थे.
जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह विद्द्वान ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार की अप्रत्याशित मंहगाई पर कोई नियंत्रण नही है. कांग्रेस को दोष देने वाले सरकार आज महंगाई को कम करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और करुतेल के दामों में वृद्धि पर मौन है. जिसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने अब मोर्चा संभाला है और साइकिल मार्च के माध्यम से अपना विरोध जताया है.