सीएम नीतीश कुमार ने सारण डीएम को कहा: आप भी कलक्टर है, यंगर है, इनसब पर ध्यान दीजिए
Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा के तहत सारण पहुंचे. जहां उन्होंने दरियापुर के मटिहान स्थित भैरोपुर गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नल, जल, गली नाली के साथ साथ जनकल्याण योजनाओं के तहत लाभान्वित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जाना. सीएम ने भैरोपुर में जीविका दीदी से भी मुलाकात की उनकी प्रदर्शनी को देखा और प्रसन्न हुए.
सीएम ने महिलाओं से सीधी बातचीत की. इस दौरान महिलाओं ने सीएम नीतीश के कार्यों की सराहना की और कहा कि पहले से उनकी आर्थिक स्थिति बदली है. कई महिलाओं ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद परिवार के आर्थिक उत्थान को लेकर सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया.
भैरोपूर में महिलाओं की समस्याओं से रूबरू होने के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा का मुद्दा उठाया. जिसमे महिलाओं का कहना था कि खाली जमीन पर से अगर कब्जा हट जाए तो वहां अपनी बकरियों को बांधने, बच्चों के खेलने की जगह मिल जायेगी.
महिलाओं की बातों पर तत्काल सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी राजेश मीणा को जीविका दीदी के कार्यों की लगातार समीक्षा करने उनसे मिलने और समस्याओं को सुनने को कहा. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि आप कलक्टर है, यंगर है इनसब बातों पर ध्यान दिया करिए.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी को मिले. कोई भी इससे वंचित न रहे. इसपर विशेष ध्यान दें. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जीविका दीदियों से मिलते रहिए। उनकी समस्याओं को सुनिए और उनके सुझाव पर भी ध्यान दीजिए. जीविका दीदियों के लिए और बेहतर क्या हो सकता है, इसपर भी काम कीजिए.







