Chhapra: छपरा मंडल कारा में एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. शुक्रवार को एक बार फिर कैदी आपस में भीड़ गए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद एक कैदी की अन्य कैदियों ने पिटाई कर दी जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी और जेल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने पगली घंटी को बजाया. जिसके बाद जेलर समेत अन्य पदाधिकारी जेल में पहुंचे और कैदियों को शांत कराया.
कैदियों के बीच मारपीट की घटना में एक कैदी घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
इससे पहले 26 अक्टूबर को भी मंडल कारा में कैदियों के बीच झड़प की घटना हुई थी. एक पखवाड़े के भीतर जेल में दूसरी बार हुई झड़प की घटना से अन्य कैदियों में भय व्याप्त है.
File Photo