Chhapra: 19 मार्च गुरुवार को शक्ति उपकेंद्र तेलपा से निकलने वाले 11 केवी फीडर एक नंबर फीडर 10 बजे सुबह से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति डबल डेकर के कार्य हेतु बंद किया जाएगा.
इससे शहर के बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक, गाँधी चौक, मोना चौक, म्युनिसिपल चौक, राजेंद्र सरोवर, साधनपुरी, श्रीनंदन रोड, साईं मंदिर, ज्योति सिनेमा, हरी मोहन गली के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.