Chhapra: भीषण गर्मी से सोमवार की शाम आई आंधी तूफान और हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली लेकिन शहर के कई इलाकों में आंधी तूफान के बाद से 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी थी.
जिसे मंगलवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे सुचारू कर दिया गया. हालांकि अब लगभग सभी इलाकों में बिजली बहाल कर दी गयी है. शहर के कई इलाकों में सोमवार की रात बिजली के इंतजार में कट गई. लेकिन बिजली नहीं आई. लोग गर्मी से बेहाल रहे और बिजली पर निगाहें लगी रही.