Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नबीगंज मोहल्ले में चोरों नेचोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नबीगंज मोहल्ले में स्थित एक घर से शातिर चोरों ने 9 लाख के सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने नवीगंज नागेश्वर कॉलोनी निवासी मुकेश रंजन के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मुकेश पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है.






मुकेश ने बताया कि उनके घर से लगभग 7 लाख के गहने, नगद व अन्य समान चोरों ने चुरा लिए. घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी अब आगे की कार्यवाही चल रही.

बताया जा रहा है कि चोरों ने घर के छत से अंदरप्रवेश किया और कमरे में सो रहे लोगों को कमरे में ही बंद कर दिया. वहीं जो कमरा खुला था. उसी कमरे में से सामानों की चोरी की फिर घर को बाहर से बंद करके चले गए.
कुछ दिन पहले शहर से बाहर गए मुकेश के भाई जब बुधवार को घर पहुंचे तो बाहर से घर को बंद पाया. जब उन्होंने फोन किया तो पता चला कि घरवाले भीतर ही है. घरवाले जब नींद से जगे तो वो अचंभित पड़ गए उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. घर में चोरी हो गई है.
इसे भी पढ़ें:
शहर में इन दिनों चोरी की घटना आम बात हो गई है. कहीं बंद घर से लाखों के सामान की चोरी हो रही है तो कहीं रातों-रात चोर पूरा का पूरा घर ही साफ कर दे रहे हैं. लोगों को अब घर की सुरक्षा और चोरों का भय सताने लगा है.

यह भी देखे

अत्यधिक वर्षा एवं जल भराव के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

सारण जिला में भारी बारिश से जगह जगह जलभराव, प्रशासन सतर्क

मूसलाधार बारिश: सारण जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने का जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

छपरा और आसपास रात से तेज मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश

अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, स्लोगन के साथ स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
0Shares