Chhapra: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्त समिति एवम कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वाधान में स्थानीय श्री कामता सखी मठ, चित्रगुप्त मन्दिर छपरा के प्रांगण में धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सैकड़ो कायस्थ समाज एवं बुद्धजीवी वर्ग के लोगो ने एक साथ कलम दवात की पूजा एवं हवन आरती किया एवम प्रसाद के रूप में अदरक और गुड़ का चनामृत ,खजुली लड्डू का वितरण किया गया। वही रात्रि में व्यास शंकर श्रीवास्तव द्वारा संगीत के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त का वर्णन कर सभी उपस्थित भक्तगणों को मनमुग्ध कर दिया, एवम छोटे छोटे बच्चो द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया गया।
