जहरीली शराब से मौत के पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, गोद में नवजात को लेकर हो गए भावुक

जहरीली शराब से मौत के पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, गोद में नवजात को लेकर हो गए भावुक

जहरीली शराब से मौत के पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, गोद में नवजात को लेकर हो गए भावुक

Mashrakh: ज़हरीली शराब से हुई मौत को लेकर सियासी खींचतान लगातार जारी है. शनिवार को एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान मशरक पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की. इस दौरान एक महिला उन्हें पकड़कर फुट-फूटकर रोने लगी. उसने अपने दर्द बयां किए, जिसे सुनकर चिराग भावुक हो गए. उन्होंने उस नन्ही बच्ची को भी गोद में लिए जिसके सिर से पिता का साया जहरीली शराब पीने के कारण उठ चुका है.

मशरक पहुंचकर चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. बताते चले कि विगत दिन शुक्रवार को चिराग पासवान पटना पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश पर हत्या के आरोप लगाए थे. चिराग ने कहा था कि मशरक में लोगों की शराब से मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है. वहीं, उन्होंने सीएम से इस्तीफे की भी मांग की. मौत के लिए उन्होंने नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून फेल है. मुख्यमंत्री के बयान से स्पष्ट है कि शराबबंदी कानून ही इन्हें गद्दी से उतारेगा. चिराग पासवान छपरा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की.

एलजेपी अध्यक्ष श्री पासवान बनियापुर के भिठ्ठी भी गए. वहां उन्होंने विगत रविवार को जमीनी विवाद में चाकू मारकर 3 लोगों की हत्या के बाद हुई मृतक के परिजनों से मुलाकात की.

श्री पासवान ने राज्य में प्रशासनिक विफलताओं के साथ बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें