सीपीएस में तीन दिवसीय एडुकार्निवल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एडुकार्निवाल का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के नर्सरी से दसवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. जबकि इस तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने करीब पाँच सौ मॉडल के साथ सैकड़ो प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन, रोले प्ले एवम अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
एडुकार्निवल में विद्यार्थियों के द्वारा बताया गया कि उनके शिक्षा में हो रही प्रगति और उनके समझने के तरीके क्या हैं यह एडुवार्निवाल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. एडुकार्निवल को देखने के लिए छात्र-अभिभावकों का पूरे तीन दिनों तक मेला लगा रहा.
सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनकी बेहतरी और शिक्षा में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष में सीपीएस शहर का पहला नई शिक्षा नीति अपनाने वाले विद्यालय है. जिससे छात्रों को लर्निंग बाई डूइंग कांसेप्ट को पूर्ण रूप से अपनाया गया है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने और समझने में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. सीपीएस के प्रचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि विगत तीन दिनों में विद्यार्थियों ने अपनी परियोजना के माध्यम से सबको आश्चर्यचकित किया जिससे यह ज्ञात होता है कि विद्याथियों के अंदर असीम संभावनाएं छिपी है जिसको सीपीएस बखूबी निखार रहा है. एडुकार्निवाल के संयोजक और विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने बताया कि जहां आमतौर पर विद्यालय शैक्षणिक कार्यशाला गतिविधियों में कुछ चुनिन्दा विद्यार्थियों को ही मौका देते है जबकि सीपीएस ने अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
जिसमें छात्रों ने विज्ञान के साथ साथ, हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, सोशल साइंस और सबसे बढ़कर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड मॉडल और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कर सबको सम्मोहित किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य एफ बी सिंह, एच आर अस्विनी परमार के साथ सभी शिक्षकों विद्यार्थियों और अभिभावकों ने अपनी बखूबी भागीदारी दी.







