गला घोटकर कर दी बच्चे की हत्या

गला घोटकर कर दी बच्चे की हत्या

बगहा: जिले में नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के बिनवलिया बारवा गांव के सरेह (खाली स्थान)  में नौ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है।मासूम के गर्दन में कपड़ा लपेटा हुआ अर्धनग्न अवस्था में शव खेत में मिला है।
ग्रामीणों ने बताया कि देर बुधवार देर रात मासूम शौच करने के लिए घर के पीछे नदी किनारे गया था।सुबह गांव के लोगो ने देखा ,तो मासूम के गले मे उसके ही कमीज लपेटे मिला और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।वहीं मासूम बच्चे की मां ने बताया कि गांव के दो युवक नशे में बाईक से बच्चे को कुचल दीए और पकड़े जाने के डर से मासूम का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह-थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मृतक की पहचान रंजय मांझी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोटकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें