Chhapra: दो दिवसीय अंग्रेजी संप्रेषण कौशल कार्यशाला सफलता पूर्वक सम्पन्न

Chhapra: दो दिवसीय अंग्रेजी संप्रेषण कौशल कार्यशाला सफलता पूर्वक सम्पन्न

Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाज़ार समिति परिसर छपरा में दो दिवसीय अंग्रेज़ी संप्रेषण कौशल कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यशाला का यह दूसरा और अंतिम दिन संवाद कौशल के विविध पहलुओं पर केंद्रित रहा, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं, साक्षात्कार, एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए आवश्यक व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

दूसरे दिन का संचालन सहायक निदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल, भरत जी राम द्वारा किया गया, जिनकी सक्रिय और प्रेरणात्मक शैली ने प्रतिभागियों को लगातार जोड़कर रखा। उन्होंने फिगर्स ऑफ़ स्पीच, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, वोकैब्युलरी एनरिचमेंट, अड्जेक्टिव्स आदि के प्रयोग को मज़ेदार गतिविधियों और इंटरएक्टिव अभ्यासों के माध्यम से समझाया। सत्र में छात्रों की भागीदारी उत्साहजनक रही।

कार्यशाला में राइटिंग जैसे कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया गया

कार्यशाला में साक्षात्कार कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं तथा कॉर्पोरेट दुनिया के साक्षात्कारों की प्रकृति, प्रश्नों के प्रकार और आत्मविश्वासपूर्ण उत्तर देने की रणनीतियाँ बताई गईं। रीडिंग कॉम्प्रिहेन्शन और प्रेसी राइटिंग जैसे कौशलों पर भी प्रशिक्षण दिया गया, जो प्रभावशाली लेखन व विश्लेषणात्मक क्षमता के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

सत्र का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा था ग्रुप डिस्कशन, जिसमें प्रतिभागियों ने विचार साझा किए और यह जाना कि समूह चर्चा में क्या करना है और क्या नहीं करना है। कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अंतर्गत शिष्टाचार, भाषा का टोन, एवं व्यावसायिक संवाद की बारीकियों को सरल उदाहरणों से समझाया गया।

नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती एवं प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी क़ुदरतुल्लाह फ़राज़ की उपस्थिति ने सत्र को और अधिक संवादात्मक और सहज बनाया। कार्यशाला में जिला कौशल प्रबंधक विजेन्द्र कुमार तथा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के सभी सहकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

गौरतलब है कि कार्यशाला के पहले दिन, प्रतिभागियों को औपचारिक रूप से स्वयं का परिचय देना, अंग्रेज़ी शब्दावली, व्याकरण, तथा वाक्य संरचना जैसे विषयों पर अभ्यासात्मक सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया था। उप निदेशक, नियोजन अश्वजीत पराशर एवं विकास कुमार ने अपने प्रेरक सत्रों से प्रतिभागियों को जागरूक एवं उत्साहित किया था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें