Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी I बैठक में 2025-26 के बजट पर चर्चा की गयी I
बैठक में CA राहुल कुमार के द्वारा बजट 2025 -26 के प्राकलन के सभी बिन्दुओ को सशक्त स्थायी समिति के समक्ष रखा गयाI सशक्त स्थायी समिति के द्वारा टावर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, विज्ञापन टैक्स, अन्य करों के बारे मे चर्चा की गयीI सभी विभागीय मानक के अनुसार बजट प्रारूप में रखा है I
बनेगा मल्टी लेबल आवास
शहरी मलिन बस्तियों के लोगों के लिए नगर निगम के द्वारा मल्टी लेबल आवास बनाकर दिया जाने हेतु प्रस्ताव बजट में रखा गया है I
नगर निगम ने बजट प्रारूप में राजस्व आय की प्राथमिकता रखी गयी है I बजट के प्रारूप मे सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा संसोधन भी कराया गया I गरीबो के हित के लिए बजट मे विशेष बल दिया गया है I
बैठक में उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, अजय साह, नेहा देवी, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव मिश्रा, CA राहुल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे I