Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में निगम के बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड की बैठक में 408 करोड़ रूपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया.
बैठक में 2025-26 के बजट की उपस्थापना, चर्चा एवं सम्पूष्टी, पिछले सशक्त के बैठक की सम्पूष्टी, स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा लाइट पर तथा स्पेरो टैक्स एजेंसी के कार्य प्रणाली की समीक्षा बिंदुवार की गयी.
सदन को किया जायेगा दुरुस्त
सभी पार्षदों के द्वारा नगर निगम के सदन को तत्काल बनाने के लिए शार्ट टेंडर की प्रक्रिया कराकर कराने की सहमति व्यक्त की I ताकि जीर्ण शीर्ण हालत को सही किया जा सके. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि अगली बोर्ड की बैठक नये सभागार मे होंगी।
बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा सफाई कर्मियों के भुगतान को समय पर सुनिश्चित करने की मांग की गयी. वहीँ संतोष कुमार उर्फ़ मंटू के द्वारा अपने वार्ड के रोड, नाला, स्ट्रीट लाइट के बारे मे चर्चा की गयी. वार्ड 27 के वार्ड पार्षद शम्भू बैठा द्वारा एक भी योजना नहीं जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड मे एक भी योजना पारित नहीं हुआ है. ऐसा क्यों? नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में टेंडर कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.वार्ड 14 के पार्षद द्वारा धर्मनाथ मंदिर से लेकर निचला रोड तक रोड का टेंडर नहीं होने के मुद्दे को उठाया।
सभी वार्डों में लगेगा वाटर ATM
नगर निगम की बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने सभी वार्डो में जनहित को ध्यान में रख कर वाटर ए. टी. एम. लगाने पर सहमति व्यक्त की.
गरीब बेघर के लिए आवास योजना के लिए बजट पास कराया गया. मलिन बस्ती उदारीकरण योजना के तहत मलिन बस्ती के लोगों के लिए आवास बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा.
निगम क्षेत्र प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी वार्डों में पेड़ लगाने का प्रस्ताव रखा गया. प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार की व्यवस्था का भी बजट नगर निगम में किया गया है. निगम क्षेत्र में शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था सभी मुख्य मार्केट में करने का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही नगर निगम में राष्ट्रीय ध्वज स्थल एवं महत्व का निर्माण करने पर विचार किया गया. शहर में वृद्ध आश्रय स्थल खोलने हेतु प्रस्ताव अनुमोदित किया गयाI
टैक्स संग्रहण में लगी स्पैरो एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा
बोर्ड की बैठक में पार्षद स्वेता पाण्डेय के द्वारा स्पेरो एजेंसी के द्वारा गलत रशीद काटने का मामला उठाया गया. जिसके कारण उनको पटना के तर्ज पर ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गयीI शहरवासियो का गलत टैक्स काटा गया है तो उस पर वित्तीय अनिमितायता के कारण तुरंत FIR करने का आदेश सदन को पास करना चाहिए। जिसे सभी पार्षदों के द्वारा सदन एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की सर्वसम्मति व्यक्त की गयी. वहीँ वार्ड ३५ के पार्षद श्याम बाबू के द्वारा पूर्व में लगाए गए स्ट्रीट लाइटके तरीके को गलत बताया। उस पर सदन में चर्चा उठायी गयी.
सभी दैनिक एवं सविदा कर्मियों की सैलरी को बढ़ाने हेतु सदन मे सहमति व्यक्त की गयी. तिरंगा लाइट लगाने के बाद अभी सभी लाइट ख़राब हो गया है उसको तुरंत लाइट की मररमती कराने की मांग भी सदन में उठी. विधायक द्वारा चापाकल निर्माण की सूची उयलब्ध कराने की मांग की गयी.
महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने स्पेरो एजेंसी को हटाने हेतु उसके द्वारा सॉफ्टवेयर को नगर निगम को सौपने के बाद ब्लाकलिस्ट करने की बातें कहीं और जिस वार्ड में जो कोई भी साक्ष्य है उसको नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा.
बैठक में सदस्य विधान परिषद, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक डॉ सी. एन. गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत राय, संजय प्रसाद, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, वार्ड पार्षद सुनीत देवी, स्वेता पाण्डेय, चंद्रदीप कुमार, संतोष कुमार उर्फ़ मंटू, सुजीत कुमार मोर, सुभी देवी, सायरा खातून, राजू श्रीवास्तव, मीणा देवी, राजीव रंजन, रंजना सिंह, नरगिस बानो, संभु बैठा, सीता देवी, मालती देवी, रीना कुमारी, मालती देवी, गुड़िया देवी, कुंती देवी, नाजिया सुलताना, संध्या देवी, नगर निगम से सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें.