Chhapra: छपरा जंक्शन पर शुक्रवार को पवन एक्सप्रेस के यात्रियों के हंगामा किया। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन Platform नंबर तीन पर आकार लगी यात्री हंगामा करने लगे। यात्रियों कि शिकायत थी कि ट्रेन के AC कोच B 2 का एसी काम नही कर रहा है। जिसे ठीक करने को लेकर यात्री नाराज थे।
यात्रियों के हँगामें के बाद वहाँ रेल के अधिकारी और RPF के जवान पहुंचे। यात्री समस्या का समाधान करने या बोगी को बदलने की मांग पर अड़े थें। बोगी को बदलने में रैलकर्मियों ने असमर्थता जताई। काफी समय था नोकझोंक के बाद रेलकर्मियों ने नाराज यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन को रवाना कराया.