Chhapra : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर तत्काल टिकट को लेकर शुक्रवार दो यात्रियों के बीच कहासुनी से लेकर शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी तक जा पहुंचा. छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर भगवान में थाना अंतर्गत एक धर्मशाला के समीप चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी रामप्रसाद के एक 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार एवं 27 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार बताए गए हैं.
दोनों घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला करने वाला युवक धर्मशाला का मैनेजर बताया जा रहा है. घायल युवकों ने बताया कि रिजर्वेशन काउंटर से निकलने के बाद धर्मशाला के समीप पहुंचते ही उसने चाकू से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और भगवान बाजार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.