Chhapra: छपरा जंक्शन पर 100 फीट ऊँचे तिरंगे को गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया. जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में राष्ट्र ध्वज को स्टेशन डायरेक्टर अरविन्द कुमार पाण्डेय ने फहराया. देश की आन बान और शान, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को देखने के लिए लोग पहुँच रहे है. तिरंगा को देख कर लोगों को गर्व की अनुभूति हो रही है.
जंक्शन पर लहरा रहा तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शहरवासियों में इसे देखने को लेकर जिज्ञासा देखी जा रही है.
रेल मंत्रालय की पहल
गौरतलब है कि रेलवे मंत्रालय द्वारा सभी क्लास ए स्टेशनों पर 100 फीट का राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में छपरा जंक्शन पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया है.
28 को बंद रहेंगे सारन के सभी निजी स्कूल