Chhapra: गर्मी के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर रेलवे ने छपरा तथा दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला किया है. इसके तहत 05101/05102 छपरा-दिल्ली -छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कुल 12 फेरों में चलायी जाएगी.
इसके तहत 05101 छपरा-दिल्ली जं0 साप्ताहिक दिनांक 14.04.2019 से 30.06.2019 तक प्रत्येक रविवार को छपरा से सांय 04.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली पहुँचेगी.
बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरसेन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव.
वापसी यात्रा में 05102 दिल्ली -छपरा साप्ताहिक ट्रेन 15 अप्रैल से से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.55 बजे छपरा पहुँचेगी.
इस गाड़ी में तीन वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी तथा सात सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				