Chhapra: सारण जिले मंगलवार की शाम आई तेज आँधी के साथ बारिश मे वज्रपात के कहर ने 4 लोगों की जान ले ली. मानसून की बारिश शुरू ही हुई है कि वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के अलग अलग जगहों पर 4 की मौत हो गयी है. परसा के बड़की सिरिसिया में वज्रपात से बालक की मौत हो गयी. वहीं दरियापुर में मां और बेटी की वज्रपात से मौत हो गयी. दाउदपुर में ही एक युवक और मवेशी की मौत वज्रपात से हो गयी.
छपरा: वज्रपात का कहर, माँ-बेटी सहित जिले में 4 लोगों की मौत
2022-06-28