Chhapra: शहर में हो रहे सड़क एवं नाला निर्माण को लेकर कुछ सड़क मार्गो के यातायात में परिवर्तन किया गया है. निर्माण कार्य से राहगीरों को जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए यातायात में परिवर्तन किया गया है.
सारण के यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि नगरपालिका चौक से साढ़ा ढाला के बीच सड़क एवं नाला निर्माण के कार्य के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन किया गया है.नगर पालिका चौक से साढ़ा ढाला के बीच वन वे किया गया है. वाहन नगर पालिका की तरह से साढ़ा ढाला की तरफ जाएंगे. वही साढ़ा ढाला की तरफ से आने वाले वाहनों का परिचालन साढ़ा ढाला बस स्टैंड से जगदम कॉलेज होते हुए राजेन्द्र सरोवर रहेगी.
उन्होंने बताया कि यह यातायात व्यवस्था जब तक नाला एवं सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है तब तक जारी रहेगा.