छपरा के मुहम्मद बुरैर और समीर ने आर्थिक तंगी को भी आड़े नहीं आने दिया, नीट में पाई सफलता

छपरा के मुहम्मद बुरैर और समीर ने आर्थिक तंगी को भी आड़े नहीं आने दिया, नीट में पाई सफलता

Chhapra: इरादे बुलंद और जज्बा पुख्ता हो तो कामयाबी कदम चूमती है. ऐसे में आर्थिक आभाव भी रुकावट नहीं बनती. शहर के दहियावां मुहल्ला स्थित शिया मस्जिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना सैयद मासूम रजा के बेटे मोहम्मद बुरैर ने इसे कर दिखाया है. नीट परीक्षा में 655 अंकों के साथ उन्होंने कमियाबी हासिल की है. बुरैर को ऑल इंडिया में 5589 रैंक हासिल हुआ है. उनकी कामयाबी पर माता-पिता के साथ ही मुहल्ले वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद दिया है.

मोहम्मद बुरैर ने कहा कि हौसले और अडिग निश्चय के साथ कोशिश ने उन्हें सफलता दिलाया. नीट में कामयाबी के साथ ही अच्छे मिडिकल कालेज में नामांकन मिलने का रास्ता प्रशस्त हो जाता है. उन्होंने आपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

दूसरी तरफ जिला के इसुआपुर ब्लाक के डोइला गांव निवासी अब्दुल कलाम आजाद के पुत्र समीर आलम ने नीट परीक्षा में 634 नंबर के साथ सफलता हासिल की है. समीर आलम ने कहा की सेल्फ स्टडी कामयाबी का सब से अच्छा सूत्र है.

उन्होने आपनी कामयाबी का सेहरा माता-पिता के साथ शिक्षक गण को दिया है. शुभचिंतकों और रिश्तेदारों के द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है.

0Shares
A valid URL was not provided.