Chhapra: लगातार हो रही बारिश अब कहर साबित हो रही है. रात भर झमाझम बारिश से नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक के समीप दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम बैतुल्लाह खातून बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के अहले सुबह दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला अपने घर मे सो रही थी. तभी अचानक दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत हो गयी. साथ मे सो रहे दो मासूम बच्चे बाल बाल बच गए.
इसे भी पढ़े: UPSC ने जारी किये सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2019 के परिणाम
बताते चलें कि छपरा में बीते कई दिनों से रुक रुक कर लगातार रिमझिम और झमाझम बारिश हो रही है. अब तक इस बारिश से कई लोगों की जान जा चुकी है. सारण में बहने वाली सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.