Chhapra: अखिल भारतीय चन्द्रवँशी जिला सभा की आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें चन्द्रवँशी समाज के लोगो ने भाग लिया।
बैठकर में सारण में कई वर्षों से लंबित फोरलेन सड़क, छपरा और पटना के बीच ट्रेन सुविधा के आभाव, स्वस्थ सुविधा की लचर स्थित, बेरोजगारी, शिशु पार्क का अभाव, जलजमाव, छपरा और आरा के बीच सड़क पर भीषण जाम की समस्या और उसके लिए कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग का अभाव एवं अन्य कई गम्भीर समस्या को लेकर त्रस्त होकर चन्द्रवँशी समाज ने रोहणी आचार्य को समर्थन देने पर सहमति जताई।
मौके पर भीम सिंह, छठुलाल सिंह, वीरेंदर सिंह, आशीष रंजन, विश्वनाथ सिंह आदि उपस्थिति थे।