Chhapra: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा सम्पन्न हुआ. शहर के विभिन्न छठ घाटों, घरों के छत, जलाशयों, तालाब, सरोवरों में व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. शुक्रवार की सुबह दीप्तिमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया.
अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस अवसर पर शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, धर्मनाथ मन्दिर घाट, कोर्ट परिसर पोखरा समेत तमाम छठ पूजा स्थलों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
इसके अलावें जो घाट पर न जा सके उन्होंने घरों के छत पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
शहर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर में शाम चार बजे से ही व्रतियों, श्रद्धालु महिलाओं व बच्चों सहित परिवारजनों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान पूजा स्थलों व घाटों की साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी.