छपरा: सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद में मंगलवार को सारण समाहरणालय के सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहती है की किसी तरह की लूट एवं अपराधिक घटनाएं शहर में ना घटे इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. जिससे अपराधियों की पहचान हो पाए.
उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, बैंकों एवं LIC के प्रबंधक, LPG गैस शाखाओं एवं पेट्रोल पंप के व्यवस्थापक बैठक में उपस्थित थे.