जाति आधारित गणना शनिवार से प्रारंभ, कर्मियों को ना सामान मिला और ना ही कार्य कब करना है इसका स्पष्ट निर्देश उहापोह में है शिक्षक कर्मी

जाति आधारित गणना शनिवार से प्रारंभ, कर्मियों को ना सामान मिला और ना ही कार्य कब करना है इसका स्पष्ट निर्देश उहापोह में है शिक्षक कर्मी

जाति आधारित गणना शनिवार से प्रारंभ, कर्मियों को ना सामान मिला और ना ही कार्य कब करना है इसका स्पष्ट निर्देश उहापोह में है शिक्षक कर्मी

Chhapra: बिहार सरकार के निर्देश पर जिले में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रथम चरण की शुरुआत शनिवार से होगी. गणना को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ उनके प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. लेकिन शनिवार से यह गणना कैसी शुरू होगी यह कर्मियों को समझ नही आ रहा है. जिसका सबसे बड़ा कारण है कि अबतक गणना कर्मियों को सामान यानी गणना किट उपलब्ध नहीं कराया गया है.

राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी से शुरू होगा जो आगामी 21 जनवरी तक चलेगा. प्रथम चरण में गणना कर्मियों को आवंटित क्षेत्र का नजरी नक्शा, मकानों का नंबरीकरण और मकानों के सूचीकरण का कार्य किया जाना है. इन कार्यों को लेकर गणना किट बनाया गया है. जो प्रतिनियुक्त प्रगणक और पर्यवेक्षकों को दिया जाएगा. इस किट में रबड़, पेंसिल, मार्कर, पेन, पेपर, प्रपत्र सहित अन्य सामान उपलब्ध कराए जाने है. जिससे गणना का कार्य किया जाएगा. लेकिन गणना कर्मियों को सिर्फ नजरी नक्शा के फॉर्मेट और पहचान पत्र को छोड़ किसी तरह का कोई सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे इस कार्य के नियत समय पर प्रारंभ होने पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है. कर्मियों को समय पर सामान नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

गणना कर्मियों का कहना है कि कार्यालय द्वारा प्रगणक और पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति कर दी गई है लेकिन कार्य कब करना है इसके लिए किसी तरह का कोई निर्देश जारी नही किया गया है. ऐसे में वह उहापोह की स्थिति में है कि आखिर वह कार्य कब करेंगे. वही सामानों के नही मिलने से कार्य प्रारंभ करने का नियत समय भी बढ़ जायेगा.

कई कर्मियों का कहना है कि ठंड चरम पर है ऐसे में गणना कार्य करना बेहद मुश्किल है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें