नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन

नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Chhapra: नगर निकाय प्रकोष्ठ और व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सारण के द्वारा व्यापारी उद्यमी एवं प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारी उद्यमी प्रतिनिधि और महिलायें शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा, नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह ने किया।

भारत का कोई भी नागरिक इस टैक्स के सुधार के लाभ से नहीं छूट सकेगा

राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी की चार दरों की जगह अब केवल दो दरे पांच और 18 मुख्य रूप से रह गई हैं, यानी पूर्व की दो दरें 12 और 28 को हटा दिया गया है। 12% स्लैब वाली 99% वस्तुओं को 5% के स्लैब में लाया गया है यानी 7% जीएसटी में कमी की गई है। 28% स्लैब वाली 90% वस्तुओं 18% स्लैब में बदल दी गई है। यानी 10% कर में सीधे कमी की गई है। लगभग 400 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी के स्लैब में बदलाव किया गया है। भारत का कोई भी नागरिक इस टैक्स के सुधार के लाभ से नहीं छूट सकेगा।

सीमेंट पर 28% जीएसटी की जगह अब 18% जीएसटी

राखी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी में जो बदलाव किया है इससे आमजन से लेकर खासकर महिलाओं को इसका लाभ सीधा पहुंच रहा है। 32 तरीके की जीवन रक्षक दवाई पर भी अब कोई कर नहीं लगेगा, स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर टैक्स के दर को 18% से घटा करके जीरो कर दिया गया है। सीमेंट पर 28% जीएसटी की जगह अब 18% जीएसटी लगेगा, जिससे मकान बनवाने में लागत कम आएगी। जीएसटी दरों में सुधारो के तहत फीलिंग रजिस्ट्रेशन एवं रिफंड में भी सुधार होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं त्वरित रिफंड के कारण व्यवसाय को सहूलियत होगी।

सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण के साथ-साथ शहर के व्यापारी एवं उद्यमी एवं छपरा नगर निगम के प्रतिनिधि शामिल हुए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.