Chhapra: शहर की वर्षों से टूटी सड़क से अब शहरवासियों को निजाद मिलने वाली है. सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इस टूटी और धूल भरी सडकों से घंटो का सफ़र मिनटों में तय करेंगे. शहर के भिखारी चौक पर सांसद राजीव प्रताप रूडी और छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने इन टूटी सड़को के जीर्णोधार का शुभारम्भ किया. ब्रह्मपुर से भिखारी चौक होते हुए विशुनपुरा तक सड़क को बनाया जायेगा.
इस असवर पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बहुत दिनों से मै प्रयास कर रहा था इस सड़क के जीर्णोधार . के लिए. इसके जीर्णोधार के लिए मै और छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे. बहुत हर्ष की बात है यह है कि सड़क के साथ साथ नाला निर्माण भी किया जायेगा. जिसके लिए अलग से राशि मिली है.
बताते चलें कि सड़क ख़राब होने से सड़क किराने रहने वाले लोग व दुकानदार काफी परेशान थे. स्थानीय लोगों ने इस सड़क के मरम्मती के लिए जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई थी.





