मांझी में हुए हत्याकांड के दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

मांझी में हुए हत्याकांड के दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

मांझी में हुए हत्याकांड के दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

मांझी: थाना क्षेत्र के गुर्दाहां कला गांव में मंगलवार की रात चाकू गोदकर हत्या किए जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही मनु महतो की निशानदेही पर मांझी पुलिस ने हत्या कांड में प्रयुक्त धारदार चाकू को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर झाडियों के बीच से बरामद किया।

मांझी थाना पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से अलग अलग गहन पूछताछ की गई।

उसमें इस घटना में अपनी संलिप्तता आरोपितों ने स्वीकार करते हुए बताया कि राहुल उसकी बहन के साथ छेड़खानी कर रहा था। उसे कई बार समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं माना और उसकी हड़कत जारी रही। इसके बाद मैने उसे जान से मारने का फैसला किया। फिर दोनों मिलकर घटना को अंजाम दिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें