Lockdown: शादियों के लिए करना होगा अभी लम्बा इंतजार!, विवाह भवनों की बुकिंग हो रही कैंसल

Lockdown: शादियों के लिए करना होगा अभी लम्बा इंतजार!, विवाह भवनों की बुकिंग हो रही कैंसल

Chhapra: कोविड-19 वायरस की वजह से लॉक डाउन के कारण शादी विवाह के आयोजन टाले जा रहे हैं. छपरा में MAY 2020 महीने में होने वाली लगभग शादियां टल गई हैं. विभिन्न विवाह भवनों की बुकिंग भी लोगों ने कैंसिल करा दी है.

सरकार के निर्देश के अनुसार लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह का शादी विवाह का भव्य आयोजन भी नहीं होना है. इस वजह से लोगों की शादियां टल रही है. इससे पहले March और April 2020 में भी होने वाली शादियों को टाल दिया गया है. इसी बीच ज़िले में इक्का-दुक्का जगह शादियों की खबरें आई लेकिन वो सभी बिना बैंड बाजा और बारात के.

MAY महीने था खूब लगन, लगभग शादियां टली
मई महीने के 1, 2, 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 18, 23, 24 तारीख के विवाह मुहूर्त में जिले में हजारों शादियां होने वाली थी. लेकिन लगभग शादियों को टाल दिया गया है. लोग लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि लोगों का इंतजार लंबा होते जा रहा है.

इसी बीच जून में भी होने वाली शादियों पर भी संशय बना हुआ है. लोगों को यह अंदाजा नहीं है कि जून में भी लॉक डाउन खुल सकेगा या नहीं.  ऐसे में शादी विवाह के आयोजनों के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. इस साल अब नवंबर में शुभ मुहूर्त शादियों के लिए बन रहा है.

जून तक विवाह भवनों की बुकिंग कैंसल
शादी विवाह की तिथियों को आगे बढ़ने के कारण ज़िले में सैकड़ों विवाह भवन की बुकिंग कैंसिल होने से मालिकों को काफी घाटा हुआ है. छपरा के नेहरू चौक स्थित राज भवन विवाह भवन के मालिक उत्कर्ष राज ने बताया कि अप्रैल में जो भी बुकिंग थी लोगों ने कैंसिल करा ली थी. मई की भी सारी बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. जून में भी कुछ बुकिंग थी वह भी लोग कैंसिल करा रहे हैं. ऐसे में इस साल घाटा हो गया.

हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों के लिए पहले स्वास्थ्य सुरक्षा जरूरी है. लोग अभी अपने स्वास्थ्य की रक्षा पर ध्यान दें. सरकार के निर्देश आने के बाद ही भव्य रूप से शादी विवाह के आयोजन हो सकेंगे. 

वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभिन्न आयोजनों में खाना बनाने वाले हलवाईयों की भी हालत खस्ता हो गई है. हलवाईयों की भी बुकिंग कैंसिल होने से आर्थिक बोझ बढ़ गया है. जो किसी तरह अपना गुजारा कर रहे हैं. ऐसे में देश में लॉक डाउन 3.0 अब 17 May 2020 को समाप्त हो रहा है. लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में शादी विवाह के आयोजन के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

कम खर्चे में हो रही लॉक डाउन वाली शादियां
हालांकि जहां भी अभी शादियां हो रही हैं. उसमें बस परिवार वाले लोग ही सम्मिलित हो रहे हैं. हाल ही में हुई दो तीन जगह शादियों में देखा गया कि मुश्किल से 10 लोग की उपस्थिति में वर-वधू शादी के जोड़ों में बंधे हैं. ऐसी शादियों में खर्चा भी काफी कम हुआ है.

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग फोटो शेयर करके संदेश दे रहे हैं कि लॉक डाउन में जिस तरह से शादियां हो रही हैं अगर आगे भी वैसे ही तरीके से शादियां हो तो लोग काफी पैसे बचा सकते हैं. हालांकि देश मे शादियां भव्य रूप से होती हैं. हर जगह शादियां बेहद धूमधाम से आयोजित होते हैं. जिसमें लाखों रुपये खर्च होते हैं. लॉक डाउन से लोग पैसे बचाने की भी सीख ले सकते हैं. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें