पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 10 लोग लापता

पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 10 लोग लापता

पटना: राजधानी पटना में दियारा से घास लेकर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव रविवार देरशाम शेरपुर के पास गंगा नदी में पलट गई। नाव में लगभग पचास लोग सवार थे। इसमें शाहपुर के दाउदपुर निवासी दस लोग लापता हैं। सभी की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। शाहपुर थाना प्रभारी ने शब्बीर आलम ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है।

लापता लोगों की सूची

1- रामाधार राय( 65)

2-मोती पंडित की पत्नी कंचन देवी (35 )

3-डोरा राय की बेटी (40)

4-भोली कुमारी (12 )

5-आरती कुमारी (14)

6- पूजन राय की पत्नी (40)

7-कुमकुम देवी

8-विनोद राय (50)

9-छटू राय (60)

10- महेश राय

 

तस्वीर: प्रतीकात्मक  

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें