छपरा: कहते हैं कि रक्तदान महादान होता है.रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के सदस्य रो० मो० खुर्शीद ने इसका नायाब तरीका पेश किया है.
खुर्शीद ने नगरा निवासी जिउत साह को अॉपरेशन के लिए A+ रक्त समूह का रक्त की जरूरत थी. इस दौरान मो साहेब ने जिउत साह को एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से करवाई. इस मौके पर पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारणसिटी का हर रोट्रेक्टर में समाजसेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है. जो हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है.