चुनाव में जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चुनाव में जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर में भाजपा की जीत पर पार्टी के जिला कार्यालय मड़इन जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने नेतृत्व में जश्न मनाया.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि चार राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व में लोगो ने विश्वास व्यक्त किया है तभी प्रचंड जीत मिली है. साथ ही इन प्रदेशों के सभी कार्यकर्त्ताओ ने जो परिश्रम किया है उसका परिणाम यह जीत है. इन चार राज्यों के परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया की जाति धर्म से उपर उठकर नरेंद्र मोदी ने जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया था उसको जनता ने आत्मसात कर लिया है.

इस अवसर पर प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रणजीत सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, महामंत्री शान्तनु कुमार, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक वरुण प्रकाश, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, किसान प्रकोष्ठ संयोजक बबलू मिश्रा, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश प्रसाद सिंह, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न भगत, कुँवर बलवंत सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अनुप यादव, अनिल यादव, शत्रुघ्न चौधरी, गंगोत्री प्रसाद, राजेश कुमार, गणेश गोकुल आदि सम्मलित हुए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें