Chhapra: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने की।
उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मदरसा को खराब हालात से बाहर निकाला। पहले ईद के ईद वेतन मिलती थी आज मदरसे के मौलवियों को समय पर अनुदान, वेतन मिल रहा है। साथ ही उनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही राज्यपाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा।