Chhapra: इस्लामी जलसा के प्रसिद्ध एनाउंसर व एंटी टेरेरिज़्म के प्रदेश संयोजक हाफिज़ एस रज़ा ख़ान छपरवी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से देश को बहुत गहरा सदमा लगा है. एक ओर जहाँ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के उल्लास में खोया हुआ था ठीक उसके बाद ये हादसा किसी पर पहाड़ टूटने जैसा है.
उन्हीने कहा कि वाजपेयी जी देश के हर समाज के नेता थे. वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत को सपेरों वाला देश की श्रेणी से मजबूत भारत का निर्माण किया. पूरी दुनिया उनके कुशल नेतृत्व छमता की क़ायल थी. वही दूसरी ओर अपनी बेबाक कविता के माध्यम से भारत के करोड़ो युवाओं को ऊर्जा प्रदान करते थे. ऐसा व्यक्ति सदी में एकबार जन्म लेता है. हमे चाहिए कि उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत मानकर वाजपेयी जी जैसी लोकतंत्र पे पूर्ण विश्वाश करने वाले बने.