Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक पर भरत मिलाप का आयोजन आगामी 24 अक्टूबर को किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.
भरत मिलाप आयोजन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र राय ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 24 अक्टूबर को भगवान बाजार के भरत मिलाप चौक पर भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्षा मीना अरुण होगी, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर प्रिया देवी उपस्थित रहेंगी.
श्री राय ने बताया कि भरत मिलाप को लेकर संध्या 6:00 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो अपने निर्धारित मार्ग दरोगा राय चौक, नगर पालिका चौक, मौना चौक होते हुए पुनः भरत मिलाप चौक पहुंचेगी.
जहां भरत मिलाप समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर रात्रि 9:00 बजे से रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा.
भरत मिलाप को लेकर अध्यक्ष हरेंद्र राय और सचिव आरिफ इक़बाल राहुल कुमार, अमीर इक़बाल, हीरो राय सक्रिय रूप से कार्यो को सम्पादित कर रहे है.