सवारी गाड़ी ढो रहे है सामान, व्यवसायिक वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति, आवेदन देकर एसपी और डीटीओ से लगाई गुहार

सवारी गाड़ी ढो रहे है सामान, व्यवसायिक वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति, आवेदन देकर एसपी और डीटीओ से लगाई गुहार

सवारी गाड़ी ढो रहे है समान, व्यवसायिक वाहन चालकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति, आवेदन देकर एसपी और डीटीओ से लगाई गुहार

Chhapra: बाजार समिति में सामान ढोने का काम करने वाले पिकअप चालकों की चिंता इन दिनों बढ़ गयी है. उनका कहना है कि बाज़ार में माल ढुलाई के लिए ग्राहक नहीं मिलने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ा है.

छोटे व्यावसायिक वाहनों के मालिकों और चालकों का कहना है कि बाजार समिति में आये व्यापारी और आम लोग प्राइवेट सवारी गाड़ियों और बैटरी से चालित छोटे निजी और सवारी वाहनों से सामान ढो रहें है. जिससे इन्हें ग्राहक नहीं मिल रहें है. जबकि निजी और पैसेंजर ढोने वाले वाहनों से माल की ढुलाई नहीं की जा सकती है. ऐसा करने से उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है और वाहनें दिन भर खड़ी रह जा रहीं हैं. जिससे वाहनों के बैंक से लिए गए ऋण की किश्तें भी भरने में समस्या उत्पन्न हो रही है.

वाहन चालक लाल ल बाबू ने बताया कि सरकार पैसेंजर और माल ढोने वाले वाहनों से अलग अलग टैक्स वसूलती है. व्यावसायिक वाहनों कि जगह पैसेंजर वाहनों जैसे बैटरी चालित छोटे टोटो, ऑटो और अन्य वाहनों ने माल की ढुलाई नहीं की जा सकती. इसके लिए सरकार ने व्यावसायिक वाहनों को ही परमिट दी है.

वही दूसरी ओर छोटे वाहनों का उपयोग कर माल ढोने वाले छोटे व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें जहाँ सस्ता और सुगम व्यवस्था मिलती है उसी से सामान ले जातें है. छोटे वाहनों में कम खर्च में सामान चले जाते है तो कोई बड़े वाहनों की बुकिंग क्यों करे. जबकि आम लोग जो अपना सामान लेकर जाते है वह किस वाहन से अपना सामान लेकर जाएंगे ये निर्णय उनका होता है.

वाहन चालकों ने एसपी और परिवहन पदाधिकारी को आवेदन देकर इस मामले में पहल करने का आग्रह किया है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति समाप्त हो सकें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें