बाजार समिति के प्रांगण से हटाया गया अतिक्रमण, 57 अतिक्रमणकारियों को नोटिस
Chhapra: छपरा बाजार समिति के प्रांगण में अवैध रूप से लगाई गई गुमटी और दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ऐसे 57 दुकानदारों को पहले नोटिस दी गई है। ताकि वे अपने दुकानों को हटा लें। जिसके बाद भी यदि दुकानें नहीं हटाई जाती तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी बाजार समिति कपिल प्रसाद ने बताया कि सभी अवैध दुकानदारों को नोटिस दिया गया है कि वे खुद से अवैध दुकानों को हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हे हटा दिया जाएगा।