Chhapra: सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.
हड़ताल के पहले दिन बैंक शाखाओं को बंद रखते हुए बैंकों के अधिकारियों और कर्मियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
प्रदर्शन का नेतृत्व पीएनबी कर्मचारी यूनियन के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार स्टेट सेन्ट्रल बैक आफिसर एसोसिएशन के सहायक महासचिव जयशंकर प्रसाद, आल इंडिया बैक आफिसर एसोसिएशन के जिला महासचिव एस एन पाठक, एस बी आई आफिसर एसोसिएशन के राज कुमार मिश्रा, एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के पंकज शर्मा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आफिसर एसोसिएशन के राहुल कर रहे थे.
इस अवसर पर गणेश सिंह, संजीत कुमार मिश्र, मो अब्बास, आर आर प्रदीप, शशिभूषण, बिकास कु मिश्रा, अरूण कुमार, सारिका सुरभि,सोनालाल साह, आलोक कुमार, अमर कुमार, रागिनी कुमारी, बैद्य नाथ प्रसाद, प्रिय रंजन, सुमीत कुमार अमीत ओझा, मनोज कुमार राय, भुवनेश्वर सिंह, प्रसून प्रभास, परमहंश पाण्डेय, राहुल राणा, भरत प्रसाद, प्रमोद कुमार, उज्जवल कुमार, सत्य प्रकाश, चुनी लाल, बब्लू साह, ओम प्रकाश, दशयीलाल भक्त, हरे राम ठाकुर ,सौरभ, ज्योतिष पाण्डेय, तारकेश्वर सिंह, यशबर्धन जैन, राजेश सिंह सहित ऐटक के जिला सचिव अजय सिंह रहे. बैंक हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगा.
https://fb.watch/9WC-0qUQ3Z/
A valid URL was not provided.