छपरा: शहर में श्री बलभद्र जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. ब्याहुत सभा द्वारा आयोजित समारोह का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. कलवार एवं सुढ़ी जाति द्वारा श्री बलभद्र पूजा और आरती की गयी. इस अवसर पर श्री बलभद्र जयंती स्मारिका 2016 का विमोचन किया गया.
श्री बलभद्र जयंती के उपरांत वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका विषय ‘विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें’ था. इस विषय पर बोलते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह हनुमान चालीसा प्रतिदिन पढ़ने से याद हो जाता है ठीक उसी तरह विद्यार्थियों को अपने जीवन में अभ्यास करना जरुरी है.
इस विषय पर सभा को संबोधित करते हुए महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि अपने समाज के लोगों को राजनीति में आना चाहिए. वहीं छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्याहुत समाज का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.