जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई |भारत रत्न और भारतीय संविधान के शिल्पी डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों, सामाजिक संस्थानों ,सरकारी कार्यालयों मे कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई .सांसद सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी.उन्होने उपस्थित लोगो के बीच संविधान निर्माता के जीवनी पर प्रकाश डाला|
वहीं शिक्षण संस्थानों उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया ,मध्य विद्यालय संवरी मठ ,उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर ,शंकर दयाल सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर , म वि विद्यालय भटकेसरी ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय जूरन छपरा , म वि अशोक नगर ,म वि विशुनपुरा ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरोडीह ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, मध्य विद्यालय सम्होता, मध्य विद्यालय कोपा, उ म वि भटवलिया, प्रा वि बलडीहा ,संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा सम्होता सहित कई सामाजिक संस्थाओं पंचायतों व सरकारी कार्यालयों में उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.विद्यालयों मे शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने छात्रों को बताया कि डॉ बी आर अंबेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में सम्मानित किया गया है क्योंकि उनकी अध्यक्षता में ही संविधान सभा ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया है . उन्होंने एक ऐसे भारत की कल्पना की जिसमें नागरिकों को कानून के तहत समान माना जाए.


वही जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की भी जयंती मनाई गई .विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों ने छात्रो को बताया कि महावीर स्वामी ने अपने जीवन में पूरे समाज को हमेशा सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया .उनका कहना था कि हर व्यक्ति को अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य, अस्तेय, अपरिग्रह के पांच व्रतों का पालन करना चाहिए .मौके पर प्रमोद सिग्रीवाल, जितेन्द्र कुमार मिश्र , उमेश कुमार सिंह, मनिंद्र पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह , डा राजेश यादव , उमेश यादव, दिलीप कुमार सिंह ,प्रभुनाथ पंडित, मनीष कुमार, प्रशांत दूबे , राजेश पांडेय ,प्रभुनाथ यादव, प्राचार्य प्रभुनाथ यादव ,रामजी तिवारी विद्यार्थी ,उमाशंकर साह, अम्बस्ट गुंजन ,उत्तम शाह ,राजेश कुमार डीडीओ प्रशांत कुमार पांडेय, उमेश तिवारी सहित कई अन्य भी थे.
