बंद के दौरान जंक्शन पर चौकस दिखी पुलिस

बंद के दौरान जंक्शन पर चौकस दिखी पुलिस

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद को लेकर गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाई का भी सामना करना पड़ा.

दूर दराज से वापस अपने घर जाने को यात्री वाहन के अभाव में इधर उधर भटकते नज़र आये. पंजाब से खैरा अपने घर को आ रहे एक यात्री उमेश कुमार ने बताया कि बंदी से यात्रा के साधन की काफी कठिनाई हो रही है जबकि रिक्शा वाले मनमाना किराया की मांग कर रहे है.

आरपीएफ व जी आर पी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के इंतज़ामात कर रखे थे. इस संबंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि ट्रेनों में गस्ती बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी बड़ी घटना न हो सके.

वही जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर जवानों को तैनात कर दिया गया है जिससे ट्रेनों के परिचालन में कोई समस्या न हो.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें