Chhapra: इंसान अपने देश के कितना भी दूर क्यों न हो उसे उसकी संस्कृति, परंपरा जोड़ कर रखती है. विदेशों में जाकर बस गए लोगों में से बहुत कम ही लोग ऐसे है जो ना सिर्फ अपनी संस्कृति से दूर रहकर भी जुड़े हुए है बल्कि उसके प्रसार में भी जुटे है.
अपनी कला के माध्यम से अपनी संस्कृति से कनाडा के लोगों को रूबरू कराने वाली छपरा की बेटी सुरंगमा कुमार वैसे लोगों में है जो विदेश में रहकर भी अपनी कला के माध्यम से देश को याद रखे हुए है. वे कनाडा में समय समय पर अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाती है. कनाडा के लोग भी भारतीय कला को खूब पसंद करते है.
सुरंगमा कुमार शहर के श्यामचक निवासी डॉ पन्ना लाल प्रसाद की पुत्री है. वर्तमान में कनाडा के मोंट्रियल शहर में रहती है.
सुरंगमा कुमार जब अपने घर छपरा आयी तो उनसे बात की छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता अमन कुमार ने. देखिए खास बातचीत के अंश.