नई दिल्ली: लोकपाल बिल को लेकर अपने आंदोलन से यूपीए सरकार को हिलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने दिल्ली पहुंच गए हैं. अन्ना लोकपाल की नियुक्ति, किसानों की बदहाली और चुनाव सुधार के लिए आज से अपना सत्याग्रह शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने अन्ना हज़ारे के आंदोलन को सशर्त इजाजत दे दी है.
सूत्रों के अनुसार अन्ना आज सुबह 9 बजे महाराष्ट्र सदन से राजघाट पहुंचेंगे और बापू को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह फिरोजशाह कोटला से सटे शहीदी पार्क जाएंगे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कुछ देर वहां बैठेंगे. इसके बाद वे किसानों के साथ शहीदी पार्क से रामलीला मैदान तक मार्च करते हुए जाएंगे. दोपहर 12 बजे के करीब रामलीला मैदान पहुंचकर आंदोलन शुरू करेंगे.